एक पेड़, मां के नाम अभियान का हुआ श्रीगणेश
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भाजपा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है और इस अभियान को नाम दिया है-एक पेड़, मां के नाम।
गढ़मुक्तेश्वर नगर मंडल के बूथ संख्या 140 पर सोमवार को भाजपाइयो ने एक पौधा लगाकर जनपद में “एक पेड़, मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया।भाजपा नेताओ ने , जनपद वासियों से अपील की है कि वह भी एक पौधा लगाकर इस अभियान का हिस्सा अवश्य बनें तथा देश व पर्यावरण के प्रति नैतिक दायित्व का निर्वहन करें।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर,भूतपूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586