हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव घुंघराला में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति बन गई जब ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को मृत गोवंश काटते हुए देख लिया और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया जिसका दावा है कि उसके पास लाइसेंस है। पुलिस ने व्यक्ति से संबंधित कागजात मांगे हैं।
घुंघराला में नहर की पटरी पर बुधवार की सुबह एक व्यक्ति मृत गोवंश की खाल उतार रहा था। तभी ग्रामीणों ने उसे देख लिया और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065