हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर के पास बीती रात हुए एक सड़क हादसे में एक वर्षीय बालक की मौत हो गई। सड़क हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में हापुड़ की देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात बुलंदशहर से मेरठ की ओर जा रही एक गाड़ी में दो महिलाएं, एक वर्षीय बालक और दो पुरुष मौजूद थे। जैसे ही गाड़ी जनपद हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर पहुंची तो हाफिजपुर थाने के पास गाड़ी ने ट्रक में टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना जोरदार था कि एक बच्चे ने दम तोड़ दिया जबकि चार लोग घायल हो गए। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878