आनलाइन सट्टे के ठिकाने का खुलासा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना पुलिसन गांव पिपलैड़ा में चल रहे सट्टे के एक ठिकाने का खुलासा कर पांच सटोरियों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से 34 सौ रुपए नकद, 5 मोबाइल, 2 गत्ता, पैन, सट्टा पर्ची आदि बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि एक सूचना पर धौलाना पुलिस ने गांव पिपलैड़ा में एक ठिकाने पर छापा मारा तो भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से गांव पिपलैड़ा के नजरु, सलमान, आकिल, सालिम, मोहसीन उर्फ बाबा को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से हजारों रुपए नकद, पांच मोबाइल व पैन तथा सट्टा पर्ची बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने सट्टा करना स्वीकार किया है, साथ ही बताया कि वे मोबाइल पर सट्टा लिखते है।
पुलिस ने मोबाइल पर वाट्सअप चैट क देखा तो पुलिस भौंचक्का रह गई। पुलिस चैट का अध्ययन कर रही है। पुलिस नें अभी और लोगों को पकड़े जाने की उम्मीद जताई है।