हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रोडवेज बसों के अधिकारियों पर मनचाही चालक और परिचालक की ड्यूटी लगाने के आरोप लगते रहते है। जिसको देखते हुए निगम ने एक सॉफ्टवेयर लांच किया है। इसके माध्यम से तीन महीने का ड्यूटी शेड्यूल बनाकर जारी किया जाएगा। सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिस रूट पर चालक-परिचालक की ड्यूटी लगाई जाएगी उसी मार्ग पर संबंधित चालक और परिचालकों को जाना होगा।
परिवहन निगम ने एक सॉफ्टवेयर लांच किया है। इसके जरिए चालकों और परिचालकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी। गढ़ डिपो के एआरएम हेमंत मिश्रा ने बताया कि चालक और परिचालकों की ड्यूटी ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही चालक और परिचालकों के लिए ऑनलाइन ड्यूटी चार्ट तैयार कर दिया जाएगा।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586