हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आवास विकास में स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में टेंडर संबंधी पटेल देखने वाला ऑपरेटर (संविदा) को बर्खास्त कर दिया गया है। एमडी कार्यालय में हुई शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है। साथ ही संविदा कर्मी अनुपस्थित चल रहा था जिसे बर्खास्त कर दिया गया है। अब अन्य कर्मचारियों को इस पद पर नियुक्त किया जाएगा।
संविदा कर्मी शफीक लंबे समय से अधीक्षण अभियंता कार्यालय में नियुक्त था जो काफी महत्वपूर्ण पटल संभाल रहा था लेकिन उसकी लगातार शिकायत मिल रही थी। साथ ही वह पिछले दो हफ्ते से अनुपस्थित चल रहा था जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055