दिव्यांगजन को मौका
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जनपद मथुरा में 24 सितम्बर, 2023 को कल्याणं करोति कल्याण धाम मसानी – दिल्ली मार्ग, मथुरा में एक दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम हॉथ लगाये जायेंगे। कैम्प में निःशुल्क वितरित किये जाने वाले कृत्रिम हॉथ LN4 नामक अमेरिकी संस्था द्वारा निर्मित है तथा रोटरी क्लब ऑफ इन्दौर के माध्यम से कैम्प में लाभार्थियों को लगाये जायेंगे। हाथ लगने से लाभार्थियों को अपने दैनिक कार्य एवं अन्य अनेक कार्यों को करने में सुविधा होगी। इस कृत्रिम हाथ से 08 से 10 किलो०ग्रा० तक का वजन उठाया जा सकता है। जनपद हापुड़ के इच्छुक दिव्यांगजनों को उक्त कृत्रिम हाथ लगवाने हेतु जनपद मथुरा में जा कर कृत्रिम हॉथ लगवाये जा सकते है।यह जानकरी अनिल कुमार जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हापुड़ ने दी है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622