ऑल इंडिया ओपन सीनियर व जूनियर डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन: 8126480147






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर आगामी 14 मई को रॉ फिटनेस क्लब द्वारा ऑल इंडिया ओपन जूनियर/ सीनियर डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। +918126480147 नंबर पर कॉल कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित गांव नंगोला में पुलिस चौकी के पास 14 मई रविवार को एक चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है। 53, 59, 66, 74, 83, 93 व 93+ डेडलिफ्ट वेट कैटेगरी में जीतने वाले को ट्रॉफी, मेडल दिए जाएंगे। इसी के साथ स्ट्रांग मैन को जूनियर व सीनियर कैटेगरी में 21 सौ रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कॉल करें: +918126480147 पर।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

Share

Shareजनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव मुराद पुर जनुपुरा में कल्याण पुरा के एक शराबी की सड़क पार करते वक्त बाईक से टकरा कर मौत हो गयी।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। Related posts:करोड़ों रुपए के शौचालय कूड़े में तबदीलआयुष्मान कार्ड को लेकर बड़ी खबर, 2.88 लाख राशन कार्ड धारक योजना में शामिलफायरिंग के दौरान एक को लगी गोली, 20 के खिलाफ मुकदमाOriginally posted 2020-03-01 11:51:02.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!