रक्षा सूत्र पर प्रतियोगिता का आयोजन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उच्च प्राथमिक विद्यालय दोयमी, हापुड़ में शनिवार को मीना मंच के अंतर्गत रक्षा-सूत्र प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक दिलशाद अली ने की। कक्षा 6, 7 और 8 के बच्चों ने बहुत सुंदर-सुंदर राखियां बनाई। तत्पश्चात सुगमकर्ता रश्मि मित्तल ने बच्चों को रक्षा सूत्र का महत्व बताया। इस अवसर पर बच्चों ने “राखी क्यों मनाई जाती है, कैसे मनाई जाती है और उस दिन वह क्या-क्या करते हैं” जैसे विषयों पर चर्चा करते हुए अपने विचार रखे। इस मौके पर ब्लॉक हापुड़ के ए०आर०पी० दीपक अग्रवाल भी उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों की सुंदर राखियां देखकर उनके प्रयास की बहुत सराहना की और बच्चों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिकाओं मीनू वर्मा, लवलेश वर्मा और रानी चहल का सहयोग रहा है
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT