दंत और नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गोल्डन लाइनेस क्लब हापुड़ विराट की जीएल बहिनों ने बड़े उत्साह के साथ जीएल ममता शर्मा की अध्यक्षता में एवं प्रोजेक्ट हैड जीएल दीपाली कंसल की उपस्थिति में अक्षरा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी में दंत परीक्षण शिविर व नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया । जिसमें लगभग 40 बच्चों के दांतों की जांच डॉ गरिमा अग्रवाल (दंत रोग विशेषज्ञ) द्वारा व नेत्र परीक्षण डॉ राजेश्वर सिंह (नेत्र रोग विशेषज्ञ) द्वारा किया गया। क्लब द्वारा सभी बच्चों को आई ड्रॉप, टूथब्रश,व मेडिकेटेड टूथ पेस्ट उपलब्ध कराये गये तथा जिन 5 बच्चों की नजर कमजोर पाई गईं ,उनके चश्मे भी क्लब द्वारा बनवाये जाएंगे। साथ ही अक्षरा सोसायटी की दो टीचर्स को भी सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और व्यवसायिक महिला फोटो ग्राफर व कोविड वारियर गरिमा त्यागी को समाज के लिए किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पटका पहनाकर व सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। डायबिटीज़ एवेयरनैस के लिए पम्पलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर अर्चना कंसल, दीपाली कंसल,रजनी गुप्ता, गगनदीप कौर,प्राची महेश,व मधु महेश का सराहनीय सहयोग रहा।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246