राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन






Share

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद “युवा शक्ति”, हापुड़  द्वारा रविवार को शाखा स्तरीय प्रश्न मंच भारत को जानो एवं शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन “राष्ट्र आराधना” के नाम से ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ रोड , हापुड़ में किया गया।

प्रश्न मंच कार्यक्रम में जूनियर एवं सीनियर दोनों वर्गों को मिलाकर 12 टीमों ने हिस्सा लिया। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मिनी लैंड कोन्वेंट स्कूल, हापुड़ एवं द्वितीय स्थान एससीएम पब्लिक स्कूल, बाबूगढ़ छावनी ने  प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान मिनी लैंड द ग्लोबल स्कूल, हापुड़ एवं द्वितीय स्थान विजेंद्र आदर्श बाल इंटर कॉलेज, हापुड़ ने प्राप्त किया। विजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर संम्मानित किया गया। साथ ही सभी पार्टिसिपेंट्स को सहभागिता प्रमाण पत्र एवं कंसोलेशन प्राइज दिए गए।

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में हापुड़ नगर की छह विद्यालयों की टीम ने पार्टिसिपेट किया। देशभक्ति के हिंदी एवं संस्कृत दोनों भाषाओं के एक-एक गीत इतनी खूबसूरती से बच्चों ने प्रस्तुत किया जो कि अविस्मरणीय रहे। राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिनी लैंड कान्वेंट स्कूल, हापुड़ की टीम एवं द्वितीय स्थान ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, हापुड़ की टीम ने प्राप्त किया। विजेता स्कूलों को ट्रॉफी, सभी बच्चों को गिफ्ट, सभी स्कूलों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए एवं सभी टीचरों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रांतीय चेयरमेन (भारत को जानो) अतुल भार्गव एवं प्रांतीय संयोजक (भारत को जानो) आशीष गुप्ता का सानिध्य प्राप्त हुआ। साथ ही प्रांतीय महासचिव नरेंद्र शर्मा, प्रांतीय वित्तसचिव कवित बंसल एवं राष्ट्रीय प्रकल्प समिति राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता ममता शर्मा की उपस्थिति से कार्यक्रम को अभूतपूर्व गरिमा प्रदान हुई। कार्यक्रम में ब्रेनवेव्स स्कूल के चैयरमेन वैभव गुप्ता को उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

मंच का संचालन शाखा संरक्षक अमित सिंघल ने, प्रश्न मंच प्रेजेंटेशन शाखा सचिव मुदित मोहन अग्रवाल ने, स्कोरिंग अंकुर गोयल ने व टाइमर अभिषेक शर्मा ने संभाल कर प्रश्न मंच कार्यक्रम को पूर्णतय डिजिटल तरीके से सम्पन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शाखा संरक्षक राजीव जिंदल व अमित सिंघल (जिला कॉर्डिनेटर), शाखा अध्यक्ष सचिन गोयल, शाखा सचिव मुदित मोहन अग्रवाल, शाखा उपाध्यक्ष हिमांशु जैन, शाखा सहसचिव विनय गोयल, शाखा महिला संयोजिका शिल्पी गोयल, कार्यक्रम संयोजक अश्विनी गर्ग, प्रिंस गोयल, राकेश जैन, ऋषि जिंदल, सौरभ अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, शुभम सिंघल, वरुण अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, चारुल गर्ग, गीतिका अग्रवाल, चांदनी जिंदल  आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना-अपना योगदान दिया।

शाखा सचिव मुदित मोहन ने बताया कि भारत विकास परिषद “युवा शक्ति”, हापुड़ द्वारा हापुड़ जिले के 30 विद्यालयों में 1830 छात्रों में भारत को जानो प्रतियोगिता कराई गई। जिनमे से दो मदरसों में भी यह प्रतियोगिता कराई गई।

कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष सचिन गोयल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

भारी मात्रा में तस्करी की शराब बरामद , आरोपी फरार

Share

Shareहापुड़, सीमन : आबकारी विभाग ने गांव अनवरपुर के जंगल व शेखपुर गांव में छापामार कर भारी मात्रा में शराब बरामद की आरोपी मौके से फरारा हो गए।     पुलिस ने अनुसार थाना बाबूगढ़ के गांव शेखपुर में निन्दर मकान पर पुलिस ने छापामारा छापे के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से एक प्लास्टिक के कट्टे में 48 पव्वे अरुणाचल प्रदेश की अंग्रेजी शराब बरामद की है। एक सूचना पर आबकारी टीम ने गांव अनवरपुर के जंगल में छापामार कर एक खेत से आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है जो हरियाणा से लाई गई थी। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। आरोपी मौके से फरार हो गए। हापुड़ में पुलिस जंगल से शराब बरामद करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:मिड डे मील में फुल क्रीम की जगह टोंड दूध बांटने पर मांगा स्पष्टीकरणसंस्कार एजुकेशनल ग्रुप में चली प्लेसमेंट ड्राइवखेतों में निकला 12 फीट लम्बा विशाल अजगरOriginally posted 2020-03-09 11:41:28.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!