शोध प्रबंध के पूर्व प्रस्तुतीकरण का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ के अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा प्रो. अरुणा शर्मा के निर्देशन में शोध कार्य कर रही छात्रा देवकी रानी द्वारा शोध प्रबंध के पूर्व प्रस्तुतीकरण का (प्री सबमिशन) आयोजन किया गया। शोध प्रबंध अंतिम रूप से जमा कराने के पूर्व की यह एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। देवकी रानी ने अपने शोध प्रबंध “रिटेलिंग ऑफ मिथ्स इन द नावेल्स ऑफ़ कविता काने”का सारांश पढ़ कर सुनाया तथा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा भी अपने कार्य को समझाने का प्रयास किया। स्त्री सशक्तिकरण के परिपेक्ष में लिखा गया शोध प्रबंध निश्चित रूप से आज के समय में प्रासंगिक है। अंग्रेजी विभाग की प्रवक्ता प्रो. आभा शुक्ला कौशिक ने मिथकीय स्त्री चरित्रों पर अपने विचार रखे तथा ‘कविता काने’की औपन्यासिक शैली से परिचित कराया। निर्देशिका प्रो. अरुणा शर्मा ने अपने संबोधन भाषण में “कविता काने” के उपन्यासों में वर्णित स्त्री पात्रों की स्त्री सशक्तिकरण के अतिरिक्त अन्य संदर्भों की भी समुचित व्याख्या प्रस्तुत की एवं शोध छात्रा देवकी रानी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. साधना तोमर ने शोध प्रबंध के विषय वस्तु की प्रशंसा की तथा “स्त्री सशक्तिकरण” को केंद्रीय संवेदना के रूप में रेखांकित करने के लिए छात्रा को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग की छात्राएं एवं महाविद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more