किसान हित में संगठन लड़ेगा लड़ाई
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन किसान राज के प्रदेश अध्यक्ष इमरान अली ने रविवार को हापुड़ में घोषणा की कि उनका संगठन किसानों की भलाई के लिए किसानों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। किसानों को सस्ती दरों पर बीज मिले और किसान को कृषि उत्पाद का मूल्य मिले। किसानों का शोषण, संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। किसान नेता ने घोषणा की कि चार नवम्बर को गांव सलाई में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा और और गांव सलाई से शुरु होकर हापुड़ के मुख्य मार्गों से ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा, डा.दिलशाद, मसरुफ, मेहताब अली, नदीम त्यागी आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में हुआ अप्सरा साड़ीज का शुभारंभः 9997358158