Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के 31 गांव में 77.5 करोड़ की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शासन से बजट भी मिल गया है। जल्द ही कार्यदाई संस्थाओं को टेंडर जारी किया जाएगा।
शासन के जल शक्ति मिशन के तहत पाइप पेयजल योजना चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना ही मकसद है। इसी क्रम में गांव में ओवरहेड वॉटर टैंक का निर्माण कार्य चल रहा है। जनपद के हापुड़ ब्लॉक के 9 गांव, धौलाना ब्लॉक के पांच गांव, सिंभावली व गढ़मुक्तेश्वर के विभिन्न गांव शामिल हैं। इसके लिए शासन से 77.5 करोड़ का बजट भी मिल चुका है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया कर ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे।