हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला इंद्रगढ़ी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र केलाराम ने आरा मशीन के संचालक पर मार पिटाई करने का आरोप लगाया है। प्रदीप ड्राइवरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है जिसने बताया कि वह 30 अक्टूबर को अपने मालिक के साथ गाड़ी में सवार होकर नोएडा से हापुड़ लौट रहा था कि मालिक गाड़ी में शराब पीने लगा और उसे जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली देने लगा। इसी बीच उसने जान से मारने की धमकी भी दी। चालक का कहना है कि मलिक उसे एलएन रोड पर स्थित आरा मशीन पर ले गया और वहां मौजूद कर्मियों के साथ मालिक ने चालक को जमकर पीटा। चालक का आरोप है कि मलिक ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
आपके सपनों को हकीकत में बदलें, आपकी मदद करने के लिए हम तैयार हैं: 8800493430