हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के सामने जल निगम के कार्यालय में मंगलवार को सांप का जोड़ा निकल आया जिसे देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सभी बाहर आ गए और मामले की जानकारी वन विभाग को दी।
मामला मंगलवार का है जब अधिकारी व कर्मचारी दफ्तर में मौजूद थे जो अपना कार्य कर रहे थे। इसी बीच उनकी नजर सांप के जोड़े पर पड़ी जो कार्यालय से निकलकर बाहर झाड़ियां में आ गया और यहां-वहां छिप गया। कर्मचारियों में डर का माहौल है। उन्होंने वन विभाग को मामले से अवगत कराया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700