हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना में मंगलवार को एक छह फीट लम्बा अजगर निकलने से गांव में हड़कंप मच गया। गांव में अजगर निकलने की सूचना पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और बड़े ही सूझबूझ के साथ अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
गांव ककराना में ग्रामीण खेतों में कम कर रहे थे। इसी बीच उनकी नजर एक अजगर पर पड़ी। छह फीट लंबे अजगर को जंगल में देखकर सभी के होश उड़ गए। शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और अजगर को पकड़ने का प्रयास किया। कुछ देर की मशक्कत के पश्चात ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457