हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जे एम एस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर 19 गर्ल्स अंडर 19 खो-खो का तीसरा दिन शानदार रहा जिसमें राजकुमार अग्रवाल एडिशनल एसपी हापुड़ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे एम एस त्यागी (जनरल सेक्रेटरी खो खो फेडरेशन आफ इंडिया) डॉ अरुण त्यागी , भूपेंद्र, नरेंद्र चौधरी (डायरेक्टर परमहंस स्कूल) प्रमोद जिंदल (महामंत्री भाजपा) सतीश यादव (सीबीएसई ऑब्जर्वर), अशोक त्रिपाठी (नेशनल रेफरी), प्रकाश मिश्रा ( टेक्निकल डेलीगेट ) शैलेंद्र प्रताप (चीफ रेफरी) तथा रविंद्र गुर्जर (कंपटीशन डायरेक्टर) अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित रहे । जे एम एस वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन राकेश सिंहल प्रबंधक आयुष सिहंल, सचिव डा॰ रोहन सिहंल तथा प्रधानाचार्य डा॰ निधि मलिक तथा जेएमएस ग्रुप डायरेक्टर जनरल डॉ सुभाष गौतम की उपस्थिति में आए हुए मुख्य अतिथि तथा सभी अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी टीमों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेल की शुभकामनाएं दी गई। रविवार सुबह क्वार्टर फाइनल तथा उसके बाद 8 टीमों में सेमीफाइनल मैच हुए। पहला क्वार्टर फाइनल मैच ग्रीन मीडो स्कूल और रेडियंट पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसे ग्रीन मीडो पब्लिक स्कूल ने 1 अंक से जीत लिया। देव मेमोरियल स्कूल, गढ़ ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में ग्रीन फील्ड स्कूल के खिलाफ खेला और ग्रीन फील्ड स्कूल ने 2 अंकों के साथ जीत हासिल की। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच लीलावती स्कूल और डी.डी.पी.एस गोविंदपुरम के बीच खेला गया और डी.डी.पी.एस गोविंदपुरम ने 1 अंक से मैच जीत लिया। चौथा क्वार्टर फाइनल परमहंस स्कूल और पी.जी.एम.आई.टी., मेरठ के बीच हुआ और परमहंस ने 4 अंकों से जीता।
विजेता टीमों ने आगे सेमीफाइनल में प्रतिस्पर्धा की।
पहले सेमीफाइनल मैच में ग्रीन मीडो मुरादाबाद का मुकाबला डी.डी.पी.एस स्कूल गोविंदपुरम से हुआ और डी.डी.पी.एस स्कूल ने एक बार फिर 2 अंकों से जीत हासिल की।
दूसरे और आखिरी सेमीफाइनल मैच में ग्रीन फील्ड, सहारनपुर का मुकाबला परमहंस स्कूल गाजियाबाद से हुआ और परमहंस स्कूल गाजियाबाद ने 12 अंकों से जीत हासिल की।
फाइनल मैच डी.डी.पी.एस स्कूल गोविंदपुरम और परमहंस स्कूल गाजियाबाद के बीच खेला गया। जिसमें परमहंस पब्लिक स्कूल गाजियाबाद विजेता रही । सीबीएसई को को क्लस्टर का समापन रविवार शाम टीमों को विजय घोषित कर किया गया
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878