हापुड़: स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन हापुड़ ने मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक को चार सूत्री ज्ञापन दिया। उनकी मांग है कि उत्तर प्रदेश विद्यालय स्ववित्तपोषित फीस अधिनियम का अनुपालन कराया जाए। विद्यालय बन्द होने के समय की फीस न ली जाए। वर्तमान शिक्षा सत्र को शून्य सत्र घोषित किया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि अभिभावकों की हर सम्भव मदद की जाएगी।
90% लोन के साथ प्रोपर्टी खरीदना हुआ आसान. बुकिंग के साथ पाएं रिटर्न गिफ्ट. अभी संपर्क करें: 9911028188
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/06/stellar-upwan-1024x1024.jpg)