बृजघाट पर पार्किंग ठेकेदार की लूट मची है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ का पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर पार्किंग ठेकेदार व उसक कारिंदों ने खुलेआम लूट मचा रखी है। ठेकेदार के कारिदें पार्किंग स्थल के अतिरिक्त बृजघाट के प्रवेश रास्तों पर पार्किंग के नाम पर जबरन प्रवेश शुल्क वसूल रहे है। गुरुवार को अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार की गाड़ी को कारिदों ने बृजघाट प्रवेश स्थान पर रोक कर पार्किंग शुल्क मांगा तो उन्हें यह समझते हुए देर नहीं लगी कि इस सिलसिले में प्रशासन को मिल रही शिकायतें सही है। अपर जिलाधिकारी ने दो कारिंदों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की मेहरबानी देखिए पुलिस ने कारिदों का चालान शांति भंग की धाराओं में करके एसडीएम ने जमानत भी दे दी। बता दें कि करीब एक साल पहले ठेकेदार पीयूष भारती के विरुद्ध निर्धारित स्थान के अतिरिक्त अधिक वसूली के आरोप में धारा 384 के तहत अधिशासी अधिकारी संजीवन राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे उसके हौसले बुलंद है। खास बात यह है कि जिस ठेकेदार पर अधिक वसूली का आरोप है उसी ठेकेदार को नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर ने बिना टेंडर के ही आगे करने की जिम्मेदारी दे दी है।
पार्किंग ठेकेदार तो मौके पर रहता नहीं है, उसके कारिंदे वसूली को अंजाम देते है, जो हाथों में लठ लिए रहते है औऱ कभी-कभी शराब का सेवन करते है। यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की खबरें भी मिलती रहती है। नागरिकों की मांग है कि बृजघाट पर स्थान-स्थान पर वाहनों से पार्किंग शुल्क के संकेतक लगाए जाएं और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457