सेल्स मैन का बेटा पार्थ बना सी ए
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): मन में लगन और मेहनत हो तो विषम परिस्थितियों में भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है और यह कर दिखाया है एक सेल्स मैन के बेटे पार्थ शर्मा ने।पार्थ ने विषम परिस्थिति में चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा पास की है और लोगों ने बंधाईयां देकर पार्थ के उज्ज्वल की कामना की है।
हापुड की श्री नगर कालोनी के एक होनहार छात्र पार्थ शर्मा ने चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर परिवार का नाम रोशन किया। नगर के श्री नगर निवासी पार्थ शर्मा सुपुत्र दीपक शर्मा ने चार्टेड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस अवसर पर श्री नगर सुधार समिति अध्यक्ष राज कुमार शर्मा ने बताया कि दीपक शर्मा का जीवन बड़े ही संघर्ष से बीता है, किराये का मकान व उन्होंने मोपेड पर सेल्स मैनी व माल सप्लाई कर, बच्चों को इस काबिल बनाया कि, उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया, उनकी बेटी आयुषी शर्मा भी पंजाब नेशनल बैंक हापुड़ में केशियर के पद पर कार्यरत हैं।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606