हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुरादाबाद से वाया हापुड़ से दिल्ली तक जाने वाली मैमू एक्सप्रेस बुधवार को भी रद्द रही। मेमो ट्रेन पिछले पांच दिनों से चल रही है। गाजियाबाद, दिल्ली, मुरादाबाद आने जाने वाले सैकड़ों दैनिक रेलवे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। ट्रेन का संचालन कब होगा? इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है जिसके कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही है जिसका असर मेमो एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन पर भी पड़ रहा है जिससे यात्री बेहद परेशान हैं।
Hungry Hacker’s लाएं हैं फूड लवर्स के लिए BEST COMBO: 7248676869