नवादा के विद्यालय में पटेल को याद किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): पास के प्राथमिक विद्यालय नवादा,हापुड़ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर द्वारा निरीक्षण किया गया व सभी शिक्षक व छात्रों के साथ द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बच्चों द्वारा सरदार पटेल के जीवन की घटनाओं को सुनकर आदरणीया मैम द्वारा विद्यालय स्टाफ़ व बच्चों की प्रशंसा की।विद्यालय की साफ-सफ़ाई व कक्षा संचालन की प्रशंसा करते हुए बच्चों के निपुण टेस्ट की जानकारी भी ली गयी साथ ही डॉ. रेणु देवी को लखनऊ में मिले सम्मान के लिए बीएस ए व समस्त स्टाफ़ ने बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता व एकता दौड़ का आयोजन भी किया गया। इस आयोजन में श्रीमती विशाखा (प्र०अ०) डॉ)रेणु देवी,उर्वशी व अंजू त्यागी सहित जिला समन्वयक अमित शर्मा उपस्थित रहे।
घर को दें नया रंग जिंदल #Decor के साथ: 9758302014: