हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): ऑपरेशन कनविक्शन अभियान में चिन्हित अभियोगों (पॉक्सो व जघन्य अपराध) में आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाये जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए एक अभियुक्त दुष्यंत उर्फ काले निवासी ग्राम डोमा टीकरी धौलाना को एक वर्ष का सश्रम कारावास व एक हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103