शौचालय पर ताला, कर्मचारी को भुगतान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बृजघाट के शमशान घाट के निकट स्थित सामुदायिक शौचालय पर वर्षों से ताला लटका है और सफाई कर्मचारी नदारत रहता है।
मजे की बात यह है कि शौचालय पर ताला लटका होने के कारण कोई भी व्यक्ति शौच के लिए नहीं जाता है, परंतु नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर की ओर से शौचालय पर सफाई कर्मचारी की तैनाती है और उसे भुगतान भी किया जा रहा है। नागरिकों ने मांग की है कि सफाई कर्मचारी को भुगतान की जांच की जाए। जब शौचालय हीं नहीं खुलता, तो भुगतान कैसा।
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586