हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चोधरी के नेतृत्व में जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन की टीम ने पूरे देश से जनसंख्या असन्तुलन के आँकड़े इकट्ठा करके एक बुक तैयार की जिसको रविवार को जारी किया गया। उसकी पीडीएफ कापी भी जारी की गई जिसमें जनसंख्या असन्तुलन के आँकड़े ग्राफ़िक के द्वारा विस्तार से बताया गया ,
साथ ही उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त मंत्री संजीव सिक्का को राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन हापुड़ की टीम ने जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिये प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और समर्थन माँगा जिसमें मंत्री ने पूरा समर्थन किया। ज्ञापन को प्रधानमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। राजेंद्र गुर्जर, रवि भाटी, रविंद्र गुर्जर,मोनिका तेवतिया, कटार सिंह, मोनू त्यागी, जयकरण बंसल,राजबीर भाटी ईश्वर कुमारी सुन्दर कुमार आर्य,सिसोदिया, ओमप्रकाश, महेंद्र कुमार, राकेश गुप्ता, ब्रजभूषण अग्रवाल योगेश त्यागी, सुनीता शर्मा रामपाल जाटव, कपिल हूण,अनिल हूण आदि उपस्थित रहे।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130