हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मीनाक्षी रोड पर स्थित अयोध्यापुरी चौकी के पास तारों में शुक्रवार को एक बार फिर अचानक से स्पार्किंग हुई। धीरे-धीरे तारों ने आग पकड़ ली। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। लोगों ने मामले में चिंता जाहिर की। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें और तारों को दुरुस्त करें। हालांकि लोगों ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही तारों को बदला गया था लेकिन इसके बावजूद भी तारों में आग लगने se कई सवाल खड़े होते हैं।
शुक्रवार को मीनाक्षी रोड पर स्थित अयोध्या पूरी चौकी के बराबर में बिजली के खंभे से गुजर रहे बिजली के तारों में अचानक आग लग गई जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने कहा कि इस तरह तारों में आए दिन आग लगने की घटना होती रहती है। मामले में उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। कई बार तो क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो जाती है। लोगों का कहना है कि इन तारों को दुरुस्त किया जाए।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586