हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला फूलगढ़ी के हालात इन दिनों बेहद खराब हो चुके हैं जहां पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क को खोदा गया था लेकिन सड़क के हालात इतने बत्तर हो चुके हैं कि यहां से निकलना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। सड़क को खोदे हुए कई दिन हो चुके हैं जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। ऐसे में जगह-जगह से पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है जिसकी वजह से लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा। वाहनों का आवागमन भी पूरी तरीके से बंद हो चुका है। पैदल आने जाने वाले लोग सड़क पर गिरकर चोटिल हो जाते हैं जिनका कहना है कि संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें और लापरवाही छोड़ लोगों की सुविधा का ख्याल रखें।
मोहल्ला फूलगढ़ी में पिछले दिनों पाइपलाइन बिछाने और सड़क बनाने का आश्वासन देकर सड़क को तोड़ा गया था लेकिन हालात यह है कि सड़क को खोद कर ऐसे ही छोड़ दिया गया है जिसकी सुद्ध लेने वाला कोई नहीं है। क्षेत्रवासी बेहद परेशान है जिन्होंने संबंधित विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606