दंत चिकित्सा शिविर से लोग हुए लाभान्वित
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में हापुड में एक निशुल्क हेल्थ चेक अप शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में डा एस पी सिंह ने मरीजों के दांतों का चेक अप किया और डा सीमा सिंह ने होम्योपैथी दवाओं के सकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया।
डा एस पी सिंह ने कहा कि ओरल हाइजीन व्यक्ति के संपूर्ण स्वस्थ को प्रभावित करती है इसलिए हमें अपने ओरल हाइजीन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। डा सीमा सिंह ने कहा कि होम्योपैथी की दवा धीरे- धीरे जरूर असर करती है मगर यह बीमारी को जड़ से खत्म करती है। अध्यक्ष पारुल जिंदल ने कहा डॉक्टर मनुष्य के रूप में साक्षात भगवान का रूप हैं। रेखा सिंह एवं जागृति शर्मा ने कहा डॉक्टर समाज में प्रेरक व्यक्ति हैं उनके प्रयासों का प्रतिदिन जश्न मनाना चाहिए। इस अवसर पर अनीता गुप्ता एवं मधु गर्ग का योगदान सराहनीय रहा।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950