हबिसपुर बिगास के लोग नारकीय जीवन जीने के मजबूर
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की ग्राम पंचायत हबिसपुर बिगास की बाल्मीकि बस्ती में दूर-दूर तक गंदा पानी भरा होने से लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। बस्ती के लोगों की प्रशासनिक व राजनैतिक स्तर पर कोई सुनवाई न होने से बाल्मीकि लोग पलायन करने की बात कहने लगे है। गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सड़ा हुआ गंदा पानी अब सड़कों पर तैरने के साथ-साथ घरों में प्रवेश करने लगा है। आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो रहे है। गंदे पानी में मक्खी-मच्छर, कीड़े-मकोड़े पैदा हो रहे है जिससे बस्ती में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। नागरिकों की मांग है कि बाल्मीकि बस्ती में गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।
गांव हबिसपुर बिगास की बाल्मीकि बस्ती में भरे गंदे पानी का नजारा इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग कैसे इस नरक में रह रहे है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586