हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद सृजन हापुड़ द्वारा शनिवार को डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित मनोहर हेरिटेज में आयोजित डांडिया नाइट में इंडियन आइडल फेम दीक्षा तूर ने लाइव परफॉर्मेंस में अपनी आवाज का जादू बिखेरा। डांडिया नाइट्स में आने वाले लोगों के लिए फन जोन, डांडिया स्टिक, सेल्फी कॉर्नर, लकी ड्रा आदि की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इसके बाद डांडिया उत्सव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सिर्फ हापुड़ ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी डांडिया खेलने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम स्थल को विशेष रूप से सजाया गया जहां आने वाले लोगों ने डांडिया भी खेली। लोगों ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी क्लिक की। सैकडों की संख्या में लोग डांडिया उत्सव में शामिल हुए। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस डांडिया कार्यक्रम में शामिल लोगों ने आयोजकों की प्रशंसा की। भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा आयोजित डांडिया नाइट उत्सव में मुंबई से आई इंडियन आइडल फेम दीक्षा तूर ने समा बांधा दिया कार्यक्रम का अतिविशिष्ट अतिथि विभू बंसल नगर पालिका परिषद चेयरमैन पिलखुआ, नरेंद्र अग्रवाल चेयरमैन ATMS कॉलेज ने शुभारंभ किया। प्रांत से आए अधिकारियों ने कार्यक्रम में डांडिया खेलकर लुत्फ उठाया। डांडिया नाइट में हापुड़ की जनता का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम का आयोजन सृजन शाखा के सदस्यों द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मोहित अग्रवाल प्रांतीय चेयरमैन (अर्पण) गोविंद अग्रवाल प्रांतीय संयोजक (राष्ट्रीय पर्व) सचिन अग्रवाल प्रांतीय संयोजक (भारत को जानो) अजय बंसल अध्यक्ष आशीष मित्तल सचिव सुमित जिंदल कोषाध्यक्ष माही मित्तल महिला संयोजिका, प्रशांत बंसल, दीपक गर्ग, प्रदीप गर्ग, कपिल गर्ग, अंकुर सिंघल, कपिल बंसल, सौरभ गुप्ता, अक्षत अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सचिन गोयल, सचिन बंसल, नलिन बंसल, पंकज जैन, पंकज कंसल, वैभव गोयल, अवनीश गोयल, विपुल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आकर्ष गोयल, परिवार सहित सभी लोग उपस्थित रहे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457