नवीन मंडी स्थल पर ट्रैफिक जाम से लोग हुए बेहाल
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित नवीन मंडी स्थल पर सोमवार को धान की आवकें में भारी इजाफा होने से मंडी स्थल के निकट यातायात अवरुद्ध हो गया और नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई। ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए कई दरोगा व पुलिस कर्मी मैदान में उतरें, परंतु धान से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों तथा अन्य खाद्य पदार्थों से भरे वाहनों के मंडी में प्रवेश से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई।
हापुड़ नवीन मंडी स्थल पर वाहनों का प्रवेश मुख्यद्वार व गेट-2 से होता है, परंतु सोमवार के नवीन मंडी स्थल के गेट-2 को बंद कर दिया गया और मंडी में वाहनों के प्रवेश के लिए सिर्फ मुख्य द्वार को ही खुला रखा गया। नवीन मंडी स्थल पर गुड़, खाद्यान्न, तिलहन, धान तता आलू, प्याज, हरी सब्जियों व फल आदि का कारोबार होता है। सोमवार को सप्ताह का प्रथम दिन होने तथा मौसम खुला होने से कृषि जिंसों से लदे वाहनों की लाइन गढ़ रोड पर लग गई और मंडी में प्रवेश के लिए वाहनों को अपनी बारी की इंतजार करना पड़ा जिस वजह से गढ़ रोड पर ट्रैफिक अवरुद्ध हो गया और पुलिस को भारी मशक्त करनी पड़ी।
नवीन मंडी स्थल के गेट नम्बर-2 के बंद होने के कारण पर मंडी सचिव की प्रतिक्रिया नहीं मिली है। पुलिस हस्तक्षेप के बाद ही मंडी का गेट-2 खोला गया तब कहीं जाकर राहत मिली।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166