हापुड़: अंडरपास में पानी भरने से लोग हुए परेशान
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर, संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ में शनिवार को हुई तेज बारिश से हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में पानी भर गया जिसकी वजह से लोगों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हापुड़ की मेरठ रोड पर दिल्ली फाटक पर बने अंडरपास में भी पानी भर गया जिसकी वजह से लोगों को निकलने में काफी ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ा। लोगों को मजबूरी में वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ा। वहीं हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित मोहल्ला गिरधारी नगर, न्यू भीम नगर, सर्वोदय कॉलोनी आदि में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। आपको बता दें कि नगर नगरपालिका परिषद हापुड़ वैसे तो सफाई पर लाखों रुपए खर्च करती है लेकिन इन सभी पर पानी फिर गया। नगर पालिका ने कागजों में दिखाने के लिए सफाई पर लाखों रुपए खर्च कर दिए लेकिन धरातल की तस्वीर सभी के सामने हैं। कार्य में लापरवाही के कारण हापुड़ में जगह-जगह पानी भर गया जिसकी वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान हैं।
हापुड़ में हुई बारिश से जगह-जगह जल भराव की तस्वीर सामने आई है। मेरठ रोड पर लोगों की सुविधा के लिए बना अंडरपास भी तालाब का रूप ले चुका है। वहीं गढ़ रोड पर भी जल भराव की तस्वीर सामने आई है जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान हैं। ऐसा लगता है कि सफाई के नाम पर खर्च किया गया लाखों रुपया ठिकाने लगाया गया है।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
https://ehapurnews.com/illegal-construction-creates-problems/
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132