बृजघाट पर 23 जून से व्यक्तित्व विकास शिविर
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नेह नीड़ के तत्वावधान में बृजघाट पर आयोजित व्यक्तित्व विकास शिविर में अभावग्रस्त व वंचित बस्ती की बच्चियां सीखेंगी जीवन जीने की कला।
बृजघाट के नेह नीड़ परिसर में आयोजित वार्ता में संस्था के ट्रस्टी कन्हैयालाल ने बताया कि 23 जून रविवार से 30जून रविवार तक अभावग्रस्त /वंचित/ झुग्गी बस्तियों की बालिकाओं के लिये एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
नेह नीड़ संस्था के द्वारा झुग्गी बस्तियों में रहने वाली अभावग्रस्त व वंचित परिवारों की इन बच्चियों के लिए इस प्रकार का व्यक्तित्व विकास शिविर लगाया जा रहा है।
इस शिविर की विशेषता यह है कि यहां व्यक्तित्व विकास के नाम पर मेहंदी लगाना रंगोली बनाना जैसे प्रचलित आयोजन नहीं होंगे बल्कि इस शिविर में उन्हें बताया जाएगा माता-पिता दोनों के मजदूरी पर जाने के बाद जब वह घर पर अकेली रहती हैं, तब वे स्वयं के और अपने छोटे भाई बहनों के विकास के लिए क्या-क्या कर सकती हैं, साथ साथ उनको बताया जाएगा कि वे अपना स्वास्थ्य किस प्रकार ठीक रखें, अजनबियों के साथ किस प्रकार का व्यवहार करें, रास्ते में आते जाते समय अपनी सुरक्षा स्वयं किस प्रकार करें, तथा और बहुत कुछ.. जो जानना आवश्यक है इन बस्तियों में रहने वाली बच्चियों के लिये।
संस्था की सचिव रीता वर्मा ने समाज के सभी प्रबुद्ध एवं जागरूक वर्गों से आवाहन किया कि आप सब भी संस्था के इस लघु प्रयास का हिस्सा बन सकते हैं। जो कि आज समाज के लिए अत्यंत ही आवश्यक है। भारत का समग्र विकास समाज के समग्र विकास के साथ ही पूर्ण हो सकता है।
नेह नीड के मीडिया प्रभारी पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र का प्रारंभ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पौत्री प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती संघमित्रा सिंह एवं संस्थान के अध्यक्ष प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक अरविंद भाई ओझा संयुक्त रूप से करेंगे। शिविर में 200 बालिकाएं भाग लेगी।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132