हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): पिलखुवा। सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में 25 व 26 सितम्बर को दो दिवसीय फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष व उप-अध्यक्ष डा०जे रामाचन्द्ररन व रामया रामाचन्द्ररन ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी । अन्य अतिथि के रूप में एन जी वर्धेराजन, एम नटराजन, आर, दत्त, आर मनोहारी शिवा कुमार, आर पी सिंह व हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट डा० जे. के. गोयल उपस्थित रहे। सभी ने फार्मासिस्ट दिवस पर छात्रों को फार्मेसी क्षेत्र की महत्वपूर्णता बतायी। फार्मेसी-प्राचार्य डा० नितिन कुमार ने छात्रो को सम्बोधित करते हुए उनको फार्मेसी क्षेत्र के योगदान व अमूल्य भूमिका के बारे में बताया व जागरूक किया। फार्मेसी की शपथ के साथ अन्य क्रार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे रैली, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी, पेंटीग आदि को शामिल किया गया। प्रोफेसर सोनम राय व रेनू वर्मा के नेतृत्व में विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2024 का आयोजन किया गया। विजेता के रूप में खुशी, शमा, कार्तिक, क्रिस, माघव, आदि रहे।
प्रोफेसर डा० शिव कुमार गुप्ता द्वारा क्रार्यक्रम का समापन किया गया। जिसमे उन्होने छात्रों की मेहनत व भागीदारी की सराहना की व सभी को शुभकामनाएँ दी ।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437