Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में सात करोड रुपए की लागत से शहर की 16 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही पार्कों का सुंदरीकरण भी किया जाएगा जिसका प्रस्ताव जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को भेजा गया है। प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद जनरल वीके सिंह ने शहर की 16 सड़कों के निर्माण और पार्कों के सुंदरीकरण का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा है। पिछले दिनों भी सांसद ने करीब 10 करोड़ रुपए के प्रस्ताव भेजे थे। प्रस्ताव मिलने के बाद अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण भी किया। बता दें कि इन सड़कों के निर्माण से सैकड़ों लोगों को राहत मिलेगी।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950