हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पिलखुवा नगर पालिका परिषद के सीमा क्षेत्र के संतोगढ़ी स्थित तालाब को अब अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए नगर पालिका परिषद पिलखुवा द्वारा एक करोड़ 65 लाख रुपए खर्च किया जाएगा। पालिका ने डीपीआर बनाकर प्रदेश सरकार के माध्यम से भारत सरकार को भेजा है। पीएमओ कार्यालय से हरी झंडी मिलने पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
शहर से लेकर गांव तक अमृत सरोवर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। भारत सरकार की अमृत योजना-दो के अंतर्गत बारिश के पानी का संग्रह करने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। इसके निर्माण से गांव और मोहल्ले की खूबसूरती भी बढ़ेगी। पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने अमृत सरोवर के रूप में संतोगढ़ी तालाब को विकसित करने के लिए चिन्हित किया है जिसका डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को भेजा है। हरी झंडी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586