हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के पीपला बंदपुर रोड पर स्थित आलिया मेडिकल स्टोर से जिला औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल ने छापामार कार्रवाई कर प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप बरामद किया है। इसी के साथ टीम ने मौके से 15,000 रुपए की एक्सपायरी और करीब 30,000 रुपए की शर्ट एक्सपायरी दवाई भी बरामद कर उन्हें सील कर कार्यवाही की है।
जिला औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल का कहना है कि मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंध दवाई बेची जा रही हैं जिसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्रवाई की। मेडिकल स्टोर संचालक खरीद के बिल नहीं दिखा सका। विभाग में मौके से 13 शीशी कोडिन युक्त सिरप बरामद किया है। साथ ही मौके से 15,000 रुपए की एक्सपायरी तथा 30,000 रुपए की शर्ट एक्सपायरी दवाइयां को बरामद कर सील कर दिया है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT