
पिलखुवा: दो वर्ष के मासूम के अपहरण के प्रयास में दो पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव पिपलेड़ा के मोहल्ला वाहिद कॉलोनी ईदगाह रोड पर शनिवार की शाम को बाइक सवार दो युवकों ने दो वर्षीय मासूम के अपहरण का प्रयास किया। जैसे ही दोनों बाइक पर बैठकर बालक को ले जाने लगे तो पुलिस को आता देख दोनों बालक को छोड़कर फरार हुए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र निवासी सोनू ने बताया कि शनिवार की शाम को दो अनजान व्यक्ति बाइक पर घर से दो वर्षीय पुत्र इशांत का अपहरण कर ले गए। तभी पुलिस को आता देख आरोपियों ने पुत्र को छोड़ दिया और फरार हो गए। सोनू की पत्नी ने आरोपी सलमान को पहचान लिया। इसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने सलमान को नामजद करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।