Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हैंडलूम नगरी पिलखुवा में रहने वाले लोगों की जान पर आफत मंडरा रही है। दरअसल यहां खुलेआम केमिकल बिक रहा है। नियमों को दरकिनार कर लोगों की जान दांव पर रखकर यहां खुलेआम केमिकल बेचा जा रहा है जिससे चादर पर लगने वाले रंग को पक्का किया जाता है। ताज्जुब की बात तो यह है कि किसी के पास पिलखुवा में केमिकल बेचने का लाइसेंस नहीं है। उसके बावजूद भी यहां गली मोहल्लों में स्थित जनरल स्टोरों पर भी खुलेआम केमिकल बिक रहा है।
आपको बता दें कि घातक श्रेणी में शामिल केमिकल ऐनालिन का कारोबार भी धड़ल्ले से पिलखुवा में अवैध रूप से हो रहा है। कई मोहल्लों में छोटी-बड़ी दुकानों में यह केमिकल चोरी छिपे बेचा जा रहा है। वर्ष 2011 से पहले पिलखुवा में 12 व्यापारियों के पास केमिकल बेचने का लाइसेंस था जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया। फिलहाल किसी के पास केमिकल बेचने का लाइसेंस नहीं है क्योंकि केमिकल की बिक्री करने के लिए कड़ी प्रक्रिया से गुजरना होता है। फिलहाल पिलखुवा के मोहल्ला गांधी बाजार, शिवाजी नगर, परतापुर, जवाहर बाजार, भोलापुरी, छीपीवाड़ा, मोदीनगर रोड, रेलवे रोड पर खुलेआम केमिकल बेचा जा रहा है।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हापुड़ आगमन पर हार्दिक अभिनंदन