हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर बीती रात एक बाइक सवार बुजुर्ग को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पाकर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे जिन्होंने घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामूली की जांच कर रही है।
मामला बुधवार की रात का है जब एक बाइक सवार बुजुर्ग को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस तथा एंबुलेंस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने लगी। इसी बीच बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।