हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मेले में गुरुवार की रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें एक युवक घायल हो गया। पिलखुवा के मोहल्ला पहलाद नगर निवासी अक्षय ने तहरीर देते हुए बताया कि कुछ लोगों ने गाली-गलौज किया जिसका विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद लोगों ने समझौता करा दिया लेकिन शुक्रवार को जब अक्षय ड्यूटी पर जा रहा था तो आरोपियों ने रोक कर फिर से उसकी पिटाई की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878