हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस ने अवैध पटाखों के एक गोदाम पर जबरदस्त कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पांच लाख रुपए के पटाखे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने पटाखों को कब्जे में व दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जिनके खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है।
पिलखुवा के क्षेत्राधिकार वरुण मिश्रा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पिलखुवा के पड़ीयो वाली गली में स्थित घास मंडी मोहल्ले में पटाखों का अवैध गोदाम है। सूचना को सटीक मानकर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की तो वह दंग रह गई। आबादी के बीच गोदाम में पटाखे देख सभी के होश उड़ गए जहां नियमों को दरकिनार कर अतिबाजी रखी हुई थी। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में ले लिया। साथ ही पटाखे भी कब्जे में ले लिए हैं जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई गई है। बताया जा रहा है कि पटाखे की सप्लाई दिवाली पर होनी थी। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पटाखे कहां से खरीदें और किसे सप्लाई होने थे?
VIDEO: वर्षों पुराने दर्द से पाएं कुछ ही दिनों में छुटकारा!: 8445851699