हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चोरों के होंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने बीती रात डीजे की एक दुकान में कूमल कर करीब ढाई लाख रुपए का सामान चुरा लिया और फरार हो गए। शनिवार की सुबह दुकानदार जब दुकान पर पहुंचा तो बिखरा सामान और दीवार में कूमल देख उसके होश उड़ गए जिसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। दुकान के संचालक आदिल का कहना है कि इस दौरान करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। चोरों ने इसी के साथ बराबर की एक अन्य दुकान में भी कूमल कर चोरी का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ ना लगी।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मीरापुर गढ़ी में शगुन डीजे के नाम से आदिल की दुकान है। आदिल शादी समारोह में डीजे लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। शुक्रवार की रात को आदिल दुकान का ताला लगाकर घर चला गया था। इसी बीच चोर दुकान में आए जिन्होंने मौके का फायदा उठाकर दुकान की दीवार में कूमल कर अंदर दाखिल हुए और दुकान में रखा करीब ढाई लाख रुपए का सामान चुरा लिया। चोरों ने इसी के साथ पास की एक अन्य दुकान में भी कूमल कर चोरी का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ ना लगी जिसके बाद चोर फरार हो गए। शनिवार की सुबह आदिल जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान के हालात देखकर उसके होश उड़ गए जिसने पुलिस व परिजनों को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में चोरी से बेहद नाराजगी है।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116