पिलखुवा: हापुड़ कप्तान के चालक सलीम की सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक के चालक सलीम की रविवार की सुबह सड़क हादसे में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के लाखन कट के पास मौत हो गई जिससे सलीम के परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है। अधिकारी परिजनों को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं।
क्षेत्राधिकारी पिलखुवा ने बताया कि पुलिसकर्मी सलीम की सुबह आठ बजे से ड्यूटी थी जो कि रविवार की सुबह बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार सलीम अहमद हापुड़ के कप्तान के चालक थे जो कि रविवार को अपनी बाइक पर सवार होकर घर से ड्यूटी के लिए आ रहे थे कि जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के लाखन कट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सलीम गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने सलीम को मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार में मातम छाया हुआ है। अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। मामले की छानबीन जारी है।
घर में है दीमक की समस्या, फ्री इंस्पेक्शन के लिए करें कॉल: 8077979922