![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/nagar-palika-pilkhuwa.jpg)
पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने खरीदे 10 सीएनजी वाहन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने 15वें वित्त में जिलाधिकारी के अनुमोदन पर 10 सीएनजी वाहन खरीदे हैं जो जल्द ही शहर की सड़कों पर दौड़ेंगे। नगर पालिका इन नए वाहनों से अपने कार्यों को पूरा करेगी। नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि 10 नए वाहन नगर पालिका ने खरीदे हैं। इस समय नगर पालिका के पास 10 सीएनजी नए वाहन समेत छोटे-बड़े मिलाकर 48 वाहन हैं।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586