हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अधिकारियों की सख्ती के बावजूद भी बाल श्रम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। गुरुवार को श्रम विभाग ने पिलखुवा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान छह प्रतिष्ठानों से सात किशोर को चिन्हित किया और प्रतिष्ठानों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की। साथ चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाल श्रम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्रम विभाग व एएचटीयू संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम अभियान चलाया गया। इस दौरान एसआई लीला राम मीणा और श्रम प्रवर्तन अधिकारी उषा वर्मा आदि उपस्थित रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065