हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में चादर बनाने वाली फैक्ट्री भारत टैक्सटाइल में तमिलनाडु से आई गाड़ी से शनिवार को काजू का छिलका उतारने के दौरान छह मजदूर झुलस गए। बताया जा रहा है कि छिलके में ज्वलनशील पदार्थ लगा था जिससे मजदूर बुरी तरह झुलस गए। मजदूरों ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने पर एसडीएम संतोष उपाध्याय, सीईओ वरुण मिश्रा, तहसीलदार प्रवीण कुमार, श्रम विभाग से विजयपाल सोनकर, प्रदूषण विभाग के एई विपुल कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
बताया जा रहा है कि शनिवार को चादर बनाने की फैक्ट्री में काजू का छिलका उतारा जा रहा था। छिलके में ज्वलनशील केमिकल लगा होने की वजह से मजदूर झुलस गए जिन्होंने कार्रवाई की मांग की है। मजदूर बंटी, मजदूर रिजवान समेत छह मजदूरों के घायल होने की सूचना है।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर