हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अचलगढ़ी में शनिवार को कावड़ियों के दो गुटों में डीजे बजाने को लेकर कहासुनी हो गई जिसने मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान दोनों गुटों के दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों को ही मामूली चोट आई है। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालातों को संभाला और जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही गांव के दो गुट कांवड़ लेकर अचलगढ़ी पहुंचे। डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान दो लोगों को मामूली चोट आई है जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Class V से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर