पिलखुवा: घोड़ों से लदे वाहन ने बुजुर्ग को मारी टक्कर
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मालीवाडा चौक पर तीन घोड़े ले जा रहे एक वाहन ने सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग को टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान बुजुर्ग घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराई गया। वहीं वाहन का चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय मुन्ना निवासी मालीवाडा चौक पिलखुवा सड़क किनारे खड़े थे। तभी तीन घोड़े से लदे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं वाहन का चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586